दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राशन वितरण के दौरान द्वारका में उड़ाई गईं लॉकडाउन की धज्जियां - लॉकडाउन न्यूज दिल्ली

लॉकडाउन के बीच द्वारका से राशन वितरण के दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जहां डेढ़ से 2 हजार लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई. इस दौरान ना तो लॉकडाउन का पालन किया और ना ही सोशल डिस्टेंस का.

Lockdown stripped in Dwarka social distance not taken care of in ration distribution
राशन वितरण द्वारका

By

Published : Apr 7, 2020, 6:34 PM IST

नई दिल्लीः लॉकडाउन के बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए राशन वितरण की बहुत-सी तस्वीरें सामने आ रही हैं. लेकिन द्वारका से राशन वितरण के दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें राशन लेने के लिए डेढ़ से 2 हजार लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई. इस दौरान ना तो लोगों ने लॉकडाउन का पालन किया और ना ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया.

राशन वितरण के दौरान नहीं रखा लॉकडाउन का ख्याल

हालांकि पुलिस वहां पर लोगों को सोशल डिस्टेंस और अन्य जरूरी एहतियात बरतने के लिए जागरूक करते नजर आईं. लेकिन लोगों की भीड़ पुलिस की बात को अनसुना करते हुए वहां से टस से मस होने के लिए तैयार नहीं थी. जिसके यहां वहां घंटों तक लोगों का ताता लगा रहा.

लोगों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यहां किसी राजनीतिक दल द्वारा राशन वितरित किया जा रहा था. जिसको लेकर उन्होंने ना तो लॉकडाउन का पालन किया और ना ही लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details