नई दिल्ली:किराड़ी के मुबारकपुर गांव के सभी रास्तों पर गंदा पानी भरा हुआ है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. मुबारकपुर गांव की सड़क ऊंची बनी हुई है. साथ ही नाले की ऊंचाई भी 4 फुट के आसपास है. इस कारण गांव नीचे हो चुका है. गांव का पानी नाले में नहीं जा पाने के चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.
शिकायत के बावजूद लोग नहीं देते ध्यान
स्थानीय निवासी कर्ण सिंह बताते हैं कि मुबारकपुर गांव में जलभराव की समस्या से सभी लोग परेशान हैं. गांव के सभी रास्तों पर गंदा पानी भरा हुआ है. इसके कारण गांव से निकलने वाले कई रास्ते बंद हो चुके हैं. इससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. कई बार शिकायत भी की है, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इससे पहले भी गांव में सांसद, विधायक और पार्षद आकर जा चुके हैं, पर अब तक कुछ नहीं हुआ. जलभराव की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.