दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

liquor home delivery: सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को घेरा - vaccination

वजीराबाद (Wazirabad) में भाजपा (bjp) सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) सरकार (government) घर-घर राशन की बजाय शराब की होम डिलीवरी (liquor home delivery) में लग गई है. दिल्ली की जनता को, जिस चीज की जरूरत है, उसे पूरा करने में सरकार नाकाम साबित हो रही है.

MP Manoj Tiwari
सांसद मनोज तिवारी

By

Published : Jun 1, 2021, 9:13 PM IST

नई दिल्लीः वजीराबाद (Wazirabad) में भाजपा सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ( Arvind Kejriwal government) घर-घर राशन की बजाय शराब की होम डिलीवरी (liquor home delivery) में लग गई है. दिल्ली की जनता को जिस चीज की जरूरत है, उसे पूरा करने में सरकार नाकाम साबित हो रही है. लोगों को खाने के लिए राशन नहीं मिल रहा, जीने के लिए ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है, लेकिन लोगों को शराब पिलाने का काम किया जा रहा है.

सांसद मनोज तिवारी.
मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार की शराब की होम डिलीवरी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने वजीराबाद में दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. तिवारी ने कहा कि इस वक्त दिल्ली के लोगों को राशन की जरूरत है, लेकिन दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार उन तक शराब भेज रही है. बिना राशन कार्ड धारकों के लिए राशन की घोषणा की थी, लेकिन राशन तो नहीं पहुंचाया, अब शराब पहुंचाने के काम में अरविंद केजरीवाल लग गए हैं. यह दिल्ली की जनता के साथ बड़ा मजाक है. दिल्ली सरकार पर लगाए और भी कई गंभीर आरोप


मनोज तिवारी ने टीकाकरण (vaccination) को लेकर भी दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कोरोना के टीके पूरे देश के लिए हर राज्यों के हिसाब से आवंटित किए गए हैं. दिल्ली के हिस्से का आवंटन, उसे मिल चुका है. दिल्ली सरकार ने खुद अपनी तरफ से बुकिंग करवाई नहीं, लेकिन जो हिस्सेदारी है, वह लगातार मिलेगी. भाजपा सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कोई टेंडर करें या ना करें, पूरे देश की जनता को नवंबर तक टीकाकरण का काम भारत सरकार कर देगी.

सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को घेरा.

ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल वैक्सीन से नहीं, दारू से कोरोना का इलाज करना चाहते: कांग्रेस

संगठन ही सेवा तहत लोगों को किया राशन वितरण

केंद्र सरकार के सात साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा संगठन ही सेवा दिवस के तौर पर मना रही है. भाजपा के तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता घर-घर जाकर लोगों को राशन वितरित कर रहे हैं. गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाने के लिए राशन किट दी जा रही है. मनोज तिवारी भी अपने क्षेत्र के हर वार्ड में जाकर लोगों से मिल रहे हैं और जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पड़ोस में किसी को भी मदद मांगने में कोई परहेज नहीं करनी चाहिए. दुख की घड़ी में पड़ोसी ही पड़ोसी के काम आता है. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में एक दूसरे का साथ देना चाहिए और मदद करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details