नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल मॉडल को देखने के लिए सोमवार को मेघालय से पांच विधायकों का दल दिल्ली आया, जिन्होंने दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के काम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं. वे जिस तरह काम कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है. साथ ही उन्होंने स्कूल का दौरा करने के दौरान बच्चों से भी बातचीत की और कहा कि वे मेघालय में भी इसकी शुरुआत करेंगे.
इन विधायकों के दल को वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता ने स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा कराया. उन्होंने जाना कि डॉक्टर इन मोहल्ला क्लीनिक में किस तरह से काम करते हैं. दरअसल, जमुना बाजार स्थित मोहल्ला क्लीनिक के आसपास बड़ी संख्या में सड़कों पर रात बिताने वाले लोग रहते हैं. इस क्लीनिक के डॉक्टर एसके जैन ने बताया कि वह रिटायर होने के बाद अब मोहल्ला क्लीनिक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक मरीजों का इलाज करते हैं.
यह भी पढ़ें-Delhi Congress President अनिल चौधरी ने केंद्र और दिल्ली सरकार को लिया आड़े हाथ, कही ये बात