दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिंगल यूज प्लास्टिक पर सबसे बड़ी 'सर्जिकल स्ट्राइक', छापेमारी के बाद 2 लाख का चालान

पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर अभियान छिड़ा हुआ है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहें. 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक पूरे देश में बैन लगाया जा सकता है.

सिंगल यूज प्लास्टिक etv bhaart

By

Published : Sep 25, 2019, 3:24 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के कई इलाकों में 50 माइक्रोन से पतली पॉलिथिन की थैली रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. नांगलोई में ऐसे ही एक दुकानदार के यहां छापेमारी की गई और 50 माइक्रोन से कम 18 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया गया. इसके बाद दुकानदार का दो लाख का चालान किया गया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की अपील की थी.

पॉलिथिन रखने पर 2 लाख का चालान

पर्यावरण के लिए प्लास्टिक नुकसानदेह
प्रधानमंत्री ने कहा था कि प्लास्टिक बहुत नुकसानदायक है. सिंगल यूज प्लास्टिक से प्रदूषण फैलता है और प्लास्टिक कई हजार सालों तक खत्म नहीं होता. प्रधानमंत्री के आवाहन के बाद संबंधित डिपार्टमेंट सतर्क हो गया है. जगह-जगह पर छापेमारी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.

2 लाख का चालान

अब तक प्लास्टिक इस्तेमाल को लेकर नांगलोई का दो लाख का चालान दिल्ली का सबसे बड़ा चालान है. जिसको अभी तक दुकानदार चांदीराम ने नहीं भरा है. आपको बता दें दिल्ली में 50 माइक्रोन से पतली पॉलिथिन पर बैन लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details