नई दिल्ली:मुखर्जी नगर स्थित एक पीजी में रहने वाली युवती से उसके मकान मालिक ने छेड़छाड़ की. उसने पहले युवती को गले लगा लिया और फिर किस कर दिया. उसने युवती से कहा कि वो बिना किराया दिए उसके मकान में रह सकती है, लेकिन युवती ने तुरंत फोन कर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बीते नंवबर से पीजी में थी युवती
जानकारी के अनुसार युवती मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है. वह मुखर्जी नगर इलाके के एक पीजी में बीते नवंबर माह से किराए पर रहती है. वहां रहकर वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है. वह उस मकान के ऊपरी मंजिल पर रहती है. गर्मी बढ़ने के चलते ऊपर वाली मंजिल पर उसके लिए वहां रहना मुश्किल हो रहा था. इसलिए उसने तय किया कि वह इस मकान को खाली कर देगी और किसी दूसरी जगह पर कमरा लेगी. यह बात बताने के लिए वह नीचे मकान मालिक के पास पहुंची.
गले से लगाकर किया किस
युवती ने नीचे जाकर मकान मालिक को बताया कि गर्मी के चलते वह इस मकान में नहीं रह सकती. वह जल्द ही इसे खाली कर देगी. इस पर मकान मालिक ने उसका हाथ पकड़ लिया. उसने कहा कि वह इस कमरे को खाली करके न जाये. उसने कहा कि वह उसे बहुत अच्छी लगती है. यह सुनकर युवती ने कहा कि वह अपनी बहन से बात करेगी. इस पर मकान मालिक ने उसे गले से लगाकर किस कर लिया. उसने युवती से कहा कि वह उसके ही मकान में रहे. अगर वह चाहे तो उसे किराया भी देने की आवश्यकता नहीं है.
युवती ने कॉल कर बुलाई पुलिस
इस घटना से युवती सन्न रह गई. मकान मालिक की इस हरकत को लेकर उसने कॉल कर पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस को युवती ने पूरी घटना के बारे में बयान देकर शिकायत दर्ज करवाई. उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.