दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने ली किराएदार की जान, हिरासत में आरोपी - हर्ष विहार क्राइम

लॉकडाउन के बीच दिल्ली के हर्ष विहार की राजीव गांधी कॉलोनी में एक मकान मालिक ने किराएदार की पीटाई की. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. दरअसल, मकाम मालिक ने पैसे मांगे तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

landlord killed tenant for not paying rent at harsh vihar
मकान मालिक ने ली किराएदार की जान

By

Published : May 24, 2020, 1:13 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन में दिल्ली सरकार ने अगले तीन महीनों तक किसी भी किराएदार से किराया न लेने का आदेश निर्गत किया था. इसके बावजूद मकान मालिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार की राजीव नगर कॉलोनी का है. जहां मकाम मालिक ने किराएदार से पैसे मांगे तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. मकान मालिक ने इसके बाद किराएदार को पीटना शुरू कर दिया. किराएदार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

मकान मालिक ने ली किराएदार की जान

ये है पूरा मामला

मृतक जगदीश हर्ष विहार राजीव नगर कॉलोनी की गली नंबर-3 में मकान मालिक अमित के मकान में परिवार के साथ किराए पर रहता था. वह ऑटो चालक था. मृतक के परिजनों के अनुसार अमित ने जगदीश से मकान के किराए के पैसे मांगे तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया और अमित ने जगदीश की पिटाई कर दी. जिसके चलते वह बेहोश हो गया. परिजनों ने मौके पर पुलिस को कॉल की, लेकिन पुलिस नहीं आई.

पुलिस बना रही परिवार पर दबाव

परिजन जगदीश को अपने वाहन से जीटीबी अस्पताल लेकर गए. जहां जगदीश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं अब जगदीश का परिवार से इंसाफ की गुहार लगा रहा है. परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस अपराधी को पकड़ने के बजाय हम लोगों को फैसला करने का दबाव बना रही हैं और हम लोगों को डरा-धमका भी रही है. वहीं पुलिस अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details