दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन इमारत के गिरने से मजदूर की मौत, हिरासत में ठेकेदार और मालिक - Delhi building collapses

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के थाना केशव नगर इलाके के कन्हैया नगर में तीन मंजिला इमारत गिर गई. हादसे में एक मजदूर की मलबे में दबकर मौतहो गई. पुलिस टीम ने मृतक को जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है. घटना के बाद पुलिस टीम मालिक सिद्धार्थ वर्मा और ठेकेदार सियाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Three-storey building collapsed in Kanhaiya Nagar
कन्हैया नगर में तीन मंजिला इमारत गिरी

By

Published : Nov 10, 2020, 5:19 PM IST

नई दिल्ली: कन्हैया नगर इलाके में एक इमारत को तोड़कर नई इमारत बनाई जानी थी, यह तीन मंजिला इमारत थी, जिसे तोड़ने का काम पिछले काफी समय से चल रहा था. रोज की तरह मजदूर बिल्डिंग को तोड़ रहे थे, तभी अचानक से बिल्डिंग का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया, जिससे बिल्डिंग को तोड़ने का काम कर रहे एक मजदूर वीरेंद्र की मौत हो गई. घटना की सूचना केशव पुरम थाना पुलिस को दी गई. केशव पुरम थाना पुलिस, दमकल विभाग और कैट्स एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूर को बाहर निकालकर जहांगीरपुरी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया गया.

कन्हैया नगर में तीन मंजिला इमारत गिरी

बड़ा हादसा होने से टला

घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. गनीमत यह रही कि बिल्डिंग ने आसपास की इमारतों को अपनी चपेट में नहीं लिया, वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था. दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस पाबंदी के बावजूद भी धड़ल्ले से चल रहे काम की पहचान करे और मकान मालिकों पर भारी भरकम जुर्माना लगाए, जो सख्ती के बावजूद भी इस तरीके से इमारत को गिराने और बनाने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details