नई दिल्ली:कोरोना के काराण लागू हुए लॉकडाउन के कारण व्यापार पर काफी असर पड़ा. दिल्ली में अभी भी मजदूरों को काम के लिए भटकना पड़ रहा है. ऐसा ही किराड़ी की 40 फुटा रोड में रहने वाले मजदूरों का है. मजदूर काम की तलाश में घंटों इंतजार करते नजर आ जाते हैं. पूरा दिन रोजगार की तलाश में मजदूर सड़कों पर नजर आए. उनका कहना है कि उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है. कोरोना की वजह से लोग काम देने से डर रहे थे. अब दिल्ली के बॉर्डर पर किसान आंदोलन की वजह काम ठप पड़ गया है.
काम की तलाश में रोजाना जाते है
मजदूरों का कहना है कि रोजाना सुबह वे नाग मंदिर पर 6 बजे आ जाते हैं. कई-कई दिन हो जाते हैं, काम नहीं मिलता है. हफ्ते में दो दिन ही काम मिल पाता है. उसी से परिवार का पालन पोषण करते हैं. दीनदयाल कहते है कि 15 साल से दिहाड़ी पर काम कर रहे है पर इस वक्त बहुत बुरी स्थिति है. रोजगार ना मिलने से भूखे मरने की नौबत आ गई है. हम गरीब मजदूरों का कोई भी सहारा नहीं है.