दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने हाथरस दुष्कर्म पीड़िता को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए महर्षी वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण तक केंडल मार्च निकाला.

Kirari Youth Congress worker pays tribute to Hathras rape victim
किराड़ी युवा कांग्रेस

By

Published : Oct 3, 2020, 8:04 PM IST

नई दिल्लीः किराड़ी युवा कांग्रेस ने हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म व दरिंदगी का शिकार होने बालिका को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनि बाजार से लेकर महर्षी वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण तक मार्च निकाला. किराड़ी युवा कांग्रेस ने सभी अपराधियों को फांसी दिलाने की मांग की.

हाथरस दुष्कर्म पीड़िता को दी श्रद्धांजलि

किराड़ी विधानसभा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मेहरुद्दीन सैय्यद ने कहा कि हाथरस की बेटी के साथ जो बर्बरता हुई है, उसे पूरा देश देख रहा है. अपराधियों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अब भरोसा नहीं रहा.

फांसी देने की मांग

मेहरुद्दीन सैय्यद कहा कि हाथरस की बेटी का रात को दाह संस्कार कर दिया जाता है, आखिर पुलिस क्या छुपाना चाहती है. उन्होंने सवाल उठाया कि परिवार के लोगों को बेटी का शव क्यों नहीं सौंपा गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं कि सभी दरिंदों को फांसी की सजा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details