दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पानी-पानी दिल्ली: किराड़ी में जलभराव से सड़कों पर गंदगी, 'कोई नहीं सुनता' - ईटीवी भारत़

दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में बारिश का पानी भरने से हर बार जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है. सड़को पर पानी जमा होने से घरो के ग्राउंड फ़्लोर में गंदा पानी घुस जाता है. जिसके कारण घर में बदबू का माहोल रहता है.

किराड़ी में जलभराव etv bharat

By

Published : Aug 10, 2019, 11:46 AM IST

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में जलभराव से परेशान लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यहां हर बारिश में भारी जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती जाती है.

किराड़ी में सड़को पर पानी के साथ है गंदगी का अंबार

जिसकी स्थानीय विधायक और पार्षद से बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. जिसके कारण आम लोगो को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है.

'शिकायत करने पर मिला आश्वासन'
मंदिर के पुजारी पंडित रत्तिकान्त झा का कहना है कि मैंने कई बार विधायक ऋतुराज से शिकायत कर इसकी व्यवस्था करने को कहा है, लेकिन वे हर बार आश्वासन देते है की हम करवा देंगे. इसके बाद कुछ नहीं होता. यह समस्या यहां पिछले 2 सालों से बनी हुई है. कोई उनकी नहीं सुनता.

'सड़को पर पानी के साथ गदंगी'
स्थानीय दुकानदार परविंदर का कहना है कि हमारे यहां सड़को पर पानी के साथ बहुत गंदगी भी है. यहां के सभी नाले खुले हुए हैं जिसमे गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है. स्थानीय पार्षद सुजीत पवार भी यहां कुछ नहीं कर रहे हैं.

सड़को पर पानी जमा होने से घरो के ग्राउंड फ़्लोर में गंदा पानी घुस जाता है. जिसके कारण घर में बदबू का माहौल रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details