दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी इंदर एनक्लेवः वर्षों से सड़क है बदहाल, विधायक से है जनता नाराज! - इंदर एनक्लेव सड़क कीचड़

किराड़ी के इंदर एनक्लेव इलाके का हाल बेहाल है. सड़क का हाल ऐसा कि कीचड़ व पानी से सनी रहती है. चलने वाला भी यह नहीं जान पाता कि वह सड़क पर चल रहा है या पानी में. आए दिन हादसे भी होते हैं.

kirari inder enclave road in bad condition
किराड़ी इंदर एनक्लेवः सड़कें बदहाल

By

Published : Jan 8, 2021, 5:44 PM IST

नई दिल्लीः किराड़ी के इंदर एनक्लेव इलाके का हाल बेहाल है. सड़क का हाल ऐसा कि कीचड़ व पानी से सनी रहती है. चलने वाला भी यह नहीं जान पाता कि वह सड़क पर चल रहा है या पानी में. आए दिन हादसे भी होते हैं. समस्या का अंत होने में नहीं आ रहा है. लोगों ने स्थानीय नेताओं से भी गुहार लगाई, लेकिन नतीजा नहीं बदला है.

इंदर एनक्लेव की सड़कें बदहाल

हल्की बारिश के बाद ही कीचड़ और जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लोगों ने बताया कि घर के बाहर कीचड़ जमा होने से हम लोगों का निकलना मुश्किल हो चुका है. यहां से गुजरने वाले लोग कीचड़ में रोजाना गिर जाते हैं. पिछले कई सालों से इस रोड के हालात जर्जर बने पड़े हैं.

यह भी पढ़ेंः-बारिश से IGI एयरपोर्ट अंडरपास पर हुआ जलभराव, यातायात बाधित

कांग्रेस नेता जान-ए-आलम ने कहा हम लोग कई बार स्थानीय विधायक के पास गए, लेकिन आगे की रोड बना दी गई और पीछे जैसे था वैसा ही है. एक बुजुर्ग ने कहा सरकार गरीबों पर ध्यान नहीं देती है, सिर्फ राजनीति करती है और हम जैसे गरीब लोगों को इस गंदगी में रहने को बजबूर कर रही है.

हालत विस्तृत जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी ने बताया कि बच्चे बाहर नहीं निकल पाते. इस रोड को बनवाने के लिए विधायक से कई बार कह चुके हैं. पर अभी तक रोड को बनवाया नहीं गया गया है. जबकि रोजाना यहां से कई हजार आदमी निकलते हैं. फिर भी रोड को नहीं बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details