दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

Azadi Ka Amrit Mahotsav के अंतर्गत किराड़ी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से कई प्रसिद्ध मैथिली और भोजपुरी कवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कविता के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास किया.

किराड़ी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
किराड़ी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

By

Published : Aug 13, 2022, 2:35 PM IST

नई दिल्ली: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अंतर्गत दिल्ली के किराड़ी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन (Kavi Sammelan) एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देश के अलग अलग राज्यों से आए कवियों ने भोजपुरी और मैथिली कविता के माध्यम से लोगों को खूब लुभाया और कविता के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास किया.

स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में तेहत देश के कई जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार द्वारा भी अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली के किराड़ी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

किराड़ी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से कई प्रसिद्ध मैथिली और भोजपुरी कवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम का हिस्सा बने. कार्यक्रम में किराड़ी विधानसभा से आप विधायक ऋतुराज झा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान तमाम कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से श्रोताओं को खूब लुभाया और लोगों की तालियां बटोरी.

कार्यक्रम में तमाम कवियों ने लोगों को हंसाने के साथ साथ स्वतंत्रता सेनानियो के पराक्रम और उनकी वीर गाथाओं का भी बखान किया. इस मौके पर आप विधायक ऋतुराज झा ने बताया इस तरह का कार्यक्रम अब तक कनॉट प्लेस जैसे क्षेत्र में हुआ करता था, लेकिन पहली बार इस तरह का कार्यक्रम किराड़ी में आयोजित किया गया है ताकि हमारी संस्कृति के बारे में हर किसी को पता चले.

इसे भी पढ़ें: लाल किले पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, आज दोपहर से सील हो जाएगी मार्किट

उन्होंने कहा कि देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है, आजादी के लिए अनेकों लोगों ने अपनी शहादत दी है और इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को उनके बारे में एक संदेश देने का काम किया गया

गौरतलब है कि इस वर्ष आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. इसी के तहत दिल्ली के अलग अलग इलाकों में सांकृतिक कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details