नई दिल्ली: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अंतर्गत दिल्ली के किराड़ी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन (Kavi Sammelan) एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देश के अलग अलग राज्यों से आए कवियों ने भोजपुरी और मैथिली कविता के माध्यम से लोगों को खूब लुभाया और कविता के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास किया.
स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में तेहत देश के कई जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार द्वारा भी अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली के किराड़ी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से कई प्रसिद्ध मैथिली और भोजपुरी कवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम का हिस्सा बने. कार्यक्रम में किराड़ी विधानसभा से आप विधायक ऋतुराज झा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान तमाम कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से श्रोताओं को खूब लुभाया और लोगों की तालियां बटोरी.