नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी रिंकू शर्मा हत्याकांड में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा द्वारा परिवार के बैंक खाते में 25 लाख की सहायता राशि ट्रांसफर कर दी गई है. 25 लाख की सहायता राशि मिलने के बाद परिवार ने बीजेपी नेता के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की है.
रिंकू के मां के खाते में ट्रांसफर हुए 25 लाख रुपये
दिल्ली के मंगोलपुरी में बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हत्याकांड में बीते मंगलवार को परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. कपिल मिश्रा ने यह एलान करते समय कहा था कि यह पूरी राशि किस्तों में एक प्रक्रिया के तहत आगामी 26 फरवरी तक परिवार के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. 25 लाख रुपये की यह सहायता राशि मृतक रिंकू शर्मा की मां के खाते में भेज दी गई है. सहायता राशि मिलने के बाद मृतक रिंकू शर्मा के भाई मन्नू शर्मा ने कपिल मिश्रा और ऐसे तमाम लोगों का आभार जताया है, जिन्होंने रिंकू शर्मा के परिवार के लिए मुहिम चलाकर सहायता की. मन्नू शर्मा ने कहा कि कपिल मिश्रा ने आगामी 26 फरवरी तक पूरी राशि बैंक खाते में ट्रांसफर करने की घोषणा की थी. उसी के तहत यह सहायता राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई है और बाकी की रकम भी आगामी 26 फरवरी तक भेज दी जाएगी. साथ ही इस दौरान मन्नू शर्मा ने कहा कि हमें तभी इंसाफ मिलेगा जब आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी.