दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रिंकू शर्मा हत्याकांड: कपिल मिश्रा ने परिजनों के खाते में ट्रांसफर किए 25 लाख रुपये - कपिल मिश्रा ने रिंकू के परिजनों को दिए रुपए

कपिल मिश्रा ने रिंकू शर्मा के परिजनों से मुलाकात कर कहा था कि परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, जो आगामी 26 फरवरी तक परिवार के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. 25 लाख रुपये की यह सहायता राशि मृतक रिंकू शर्मा की मां के खाते में भेज भी दी गई है.

रिंकू शर्मा हत्याकांड
रिंकू शर्मा हत्याकांड

By

Published : Feb 18, 2021, 3:52 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी रिंकू शर्मा हत्याकांड में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा द्वारा परिवार के बैंक खाते में 25 लाख की सहायता राशि ट्रांसफर कर दी गई है. 25 लाख की सहायता राशि मिलने के बाद परिवार ने बीजेपी नेता के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की है.

रिंकू शर्मा के परिजनों के खाते में कपिल मिश्रा ने ट्रांसफर रुपए किए

रिंकू के मां के खाते में ट्रांसफर हुए 25 लाख रुपये

दिल्ली के मंगोलपुरी में बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हत्याकांड में बीते मंगलवार को परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. कपिल मिश्रा ने यह एलान करते समय कहा था कि यह पूरी राशि किस्तों में एक प्रक्रिया के तहत आगामी 26 फरवरी तक परिवार के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. 25 लाख रुपये की यह सहायता राशि मृतक रिंकू शर्मा की मां के खाते में भेज दी गई है. सहायता राशि मिलने के बाद मृतक रिंकू शर्मा के भाई मन्नू शर्मा ने कपिल मिश्रा और ऐसे तमाम लोगों का आभार जताया है, जिन्होंने रिंकू शर्मा के परिवार के लिए मुहिम चलाकर सहायता की. मन्नू शर्मा ने कहा कि कपिल मिश्रा ने आगामी 26 फरवरी तक पूरी राशि बैंक खाते में ट्रांसफर करने की घोषणा की थी. उसी के तहत यह सहायता राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई है और बाकी की रकम भी आगामी 26 फरवरी तक भेज दी जाएगी. साथ ही इस दौरान मन्नू शर्मा ने कहा कि हमें तभी इंसाफ मिलेगा जब आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-मंगोलपुरी: शराब के नशे में पत्थर से कूचकर की दोस्त की हत्या

कपिल मिश्रा ने किया था एलान

गौरतलब है कि पिछले दिनों रिंकू की हत्या के बाद सबसे पहले BJP दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 5 लाख रुपये पीड़ित परिवार को देने का एलान किया था. इसके बाद कई अन्य नेता व हिंदू संगठन आगे आये थे. BJP नेता कपिल मिश्रा ने भी एलान किया था कि वे जल्द से जल्द पैसा एकत्रित कर एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता परिजनों को देंगे. इसके बाद मंगलवार को कपिल मिश्रा रिंकू शर्मा के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इस दौरान कपिल मिश्रा ने एलान किया कि BJP खुद मिलकर पीड़ित परिवार को एक करोड़ की मदद देगी ताकि पीड़ित परिवार को किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े.

ये भी पढ़ें-रिंकू शर्मा हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details