नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री आजकल चर्चा में है. यह चर्चा नागपुर से तब शुरू हुई जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाकर एक समिति ने कहा कि जब धीरेंद्र शास्त्री को चमत्कार साबित करने के लिए चुनौती दी गई तो वह कथा को बीच में ही छोड़ कर चले गए.
उसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भी इस मामले पर बयान आया. उन्होंने चुनौती देने वाले को रायपुर बुलाया, जहां अभी उनकी राम कथा चल रही है. बागेश्वर धाम बाबा के समर्थन में आज रोहिणी के जापानी पार्क में विशाल शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया, जहां पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कपिल मिश्रा भी पहुंचे, जिन्होंने बागेश्वर बालाजी धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया.
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने धर्म के खिलाफ आगे आने वालों का विरोध किया, जिसने आदिवासी समाज की घर वापसी कराई और लव जिहाद पर सवाल खड़े किए, उसी दिन यह तय हो गया था कि उनका विरोध किया जाएगा. अब यह हम लोगों का दायित्व है कि हम ऐसे धर्मगुरु के समर्थन में खड़े हो और उनका साथ दें. इसी को लेकर आज दोपहर से पंडित धर्मेंद्र शास्त्री के समर्थन में लोग रोहिणी के जापानी पार्क पर एकत्रित होना शुरू हुए, जिसके बाद कपिल मिश्रा भी वहां पहुंचे.