दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हथियार के बल पर लूटपाट के मामले में कंझावला पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा - armed robbery case

कंझावला पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट के मामले का खुलासा करते हुए महज 24 घंटे में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं. उनके पास से एक कट्टा, एक पिस्तौल, अपराध में इस्तेमाल किए गए दो चाकू के साथ चोरी की स्कूटी और लूटे गए सामान यानी आभूषण और कुछ नकदी भी बरामद किया गया है.

लूटपाट के मामले में कंझावला पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा
लूटपाट के मामले में कंझावला पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा

By

Published : Apr 16, 2023, 7:12 PM IST

लूटपाट के मामले में कंझावला पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला थाना इलाके में बीते दिनों हथियार के बल पर हुई लूटपाट के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए आभूषण, एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो चाकू, एक चोरी की स्कूटी और चोरी के करीब एक दर्जन मोबाइल फोन बरामद किये हैं.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल की रात को कंझावला थाना पुलिस को सावदा जेजे कॉलोनी में एक जनरल स्टोर में महिला के साथ हथियारों के बल पर ज्वैलरी और नकदी की डकैती की कॉल मिली थी. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पहने हुए आभूषण और कुछ नकद लूट लिए हैं. पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. मामले को सुलझाने के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई.

ये भी पढ़ें:पुश्तैनी कब्रिस्तान में असद की कब्र के बगल में दफन होंगे अतीक अहमद और अशरफ के शव

पुलिस टीम ने जांच के दौरान आस-पास लगे तमाम सीसीटीवी को खंगाला और साथ ही टेक्निकल सर्विलांस और अपने लोकल इनपुट का सहारा लिया. जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा जो नाबालिग था. लगातार पूछताछ करने पर नाबालिग ने डकैती में अन्य साथियों के नामों का खुलासा किया. पुलिस टीम ने नाबालिग की निशानदेही पर दिल्ली के सुभाष नगर में उनके ठिकानों पर छापा मार कर मामले में शामिल 5 लोगों को धर दबोचा.

इस दौरान पुलिस ने उनकी निशानदेही पर, एक कट्टा, एक पिस्तौल, अपराध में इस्तेमाल किए गए दो चाकू के साथ चोरी की स्कूटी और लूटे गए सामान यानी आभूषण और कुछ नकदी भी बरामद किया. जांच के दौरान चोरी के 11 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. डीसीपी के मुताबिक चोरी हुए मोबाइल फोन को इससे जुड़े मामलों से जोड़ने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है क्योंकि ये फोन या तो बंद हैं या लॉक हैं.

बहरहाल अब सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस अब इन आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. साथ ही पुलिस हथियारों के स्रोत का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है.


यह भी पढ़ेंः Protest against CBI summons to Kejriwal: AAP के 1500 नेता-कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details