दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

International Yoga Day 2023: रोहिणी कोर्ट में न्यायाधीश ने किया योग - delhi ncr news

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया गया. इस दिन अलग-अलग मंच के माध्यम से कई प्रबुद्ध लोगों ने योग कर समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया. दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में भी न्यायाधीश और कोर्ट परिसर के सदस्यों ने योग कर लोगों को भारतीय संस्कृति की इस परंपरा बरकरार रखने के लिए युवा पीढ़ी से योग के प्रति आवाह्न किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 21, 2023, 3:23 PM IST

रोहिणी कोर्ट में न्यायाधीश ने किया योग

नई दिल्ली:आज पूरे विश्वभर में योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. भारत की देन योग के इस उपलक्ष्य पर लोगों में भी बेहद उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. योग करे निरोग के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हर उम्र और वर्ग के लोग योग दिवस के इस समारोह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में भी देखने को मिली.

रोहिणी कोर्ट परिसर में भी भारतीय योग संस्थान के सहयोग से न्यायधीश और कोर्ट के सदस्यों ने योग कर लोगों के बीच एक संदेश देने का प्रयास किया. इस मौके पर उत्तर पश्चिम जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार यादव और उत्तरी जिला की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीमा मैनी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. इस मौके पर न्यायाधीश ने भी कहा कि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है. न्यायाधीश ने कहा कि योग को हमें आम दिनचर्या में ढालते हुए प्रतिदिन योग करना चाहिए.

उत्तर पश्चिम जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार यादव ने कहा कि योग हमारे देश की पुरानी परंपरा रही है, लेकिन आज की युवा पीढ़ी को इससे जोड़ने के लिए इस तरह के कार्यक्रम बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ भी करने के लिए शरीर का स्वास्थ्य रहना बेहद जरूरी है और योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

बतौर महिला उत्तरी जिला की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीमा मैनी ने कहा कि योग हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है. एक महिला होने के नाते सीमा मैनी ने कहा कि आमतौर पर गृहणियां अपने काम में इतना व्यस्त रहती हैं कि वो अपने स्वास्थ्य को ही भूल जाती हैं, इसलिए महिलाओं को भी बढ़ चढ़ कर योग करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:Yoga Day 2023: सोशल मीडिया पर लोगों ने फोटो वीडियो शेयर कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

सर्वोदय विद्यालय में छात्रों ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली केरोहिणी सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय विद्यालय में भी स्कूली छात्रों ने योग कर खुद को फिर रखने का सन्देश दिया. इस मौके पर भाजपा विधायक विजेंदर गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए जिन्होंने स्कूली छात्रों के इस प्रयास की जमकर सराहना की. भाजपा विधायक विजेंदर गुप्ता ने कहा कि स्कूल के समय से ही जब इन बच्चों को योग सिखाया जाएगा तो यही छात्र बड़े होकर योग कर दूसरो को भी योग का सन्देश देंगे और योग इनके जीवन में दैनिक दिनचर्या का एक हिस्सा बन जाएगा. उन्होंने कहा कि योग आज एक आंदोलन के रूप में बन रहा है.

इसे भी पढ़ें:international Yoga Day 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स में मनाया योग दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details