नई दिल्ली:आज पूरे विश्वभर में योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. भारत की देन योग के इस उपलक्ष्य पर लोगों में भी बेहद उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. योग करे निरोग के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हर उम्र और वर्ग के लोग योग दिवस के इस समारोह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में भी देखने को मिली.
रोहिणी कोर्ट परिसर में भी भारतीय योग संस्थान के सहयोग से न्यायधीश और कोर्ट के सदस्यों ने योग कर लोगों के बीच एक संदेश देने का प्रयास किया. इस मौके पर उत्तर पश्चिम जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार यादव और उत्तरी जिला की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीमा मैनी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. इस मौके पर न्यायाधीश ने भी कहा कि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है. न्यायाधीश ने कहा कि योग को हमें आम दिनचर्या में ढालते हुए प्रतिदिन योग करना चाहिए.
उत्तर पश्चिम जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार यादव ने कहा कि योग हमारे देश की पुरानी परंपरा रही है, लेकिन आज की युवा पीढ़ी को इससे जोड़ने के लिए इस तरह के कार्यक्रम बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ भी करने के लिए शरीर का स्वास्थ्य रहना बेहद जरूरी है और योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
बतौर महिला उत्तरी जिला की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीमा मैनी ने कहा कि योग हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है. एक महिला होने के नाते सीमा मैनी ने कहा कि आमतौर पर गृहणियां अपने काम में इतना व्यस्त रहती हैं कि वो अपने स्वास्थ्य को ही भूल जाती हैं, इसलिए महिलाओं को भी बढ़ चढ़ कर योग करना चाहिए.