दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव प्रचार करने दिल्ली के केशव पुरम पहुंचे जेपी नड्डा, आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना - campaign for municipal elections

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार करने दिल्ली के केशव पुरम इलाके पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर सीधा निशाना साधा और कहा कि यदि 2 से 12 परसेंट कमीशन बढ़ाने वाली शराब नीति इतनी ही अच्छी थी और ये इतने ही ईमानदार थे तो आप के नेताओं ने इसे वापस क्यों ले लिया ? नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जेल को मसाज पार्लर बना दिया. दूसरी ओर उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी वार्ड में भाजपा प्रत्याशी अनिल त्यागी के भाजपा सांसद मनोज तिवारी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने चुनाव प्रचार किया.

केशवपुरम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
केशवपुरम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

By

Published : Nov 27, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 7:11 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. केशव नगर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यदि 2 परसेंट से 12 परसेंट कमीशन बढ़ाने वाली शराब नीति उतनी ही अच्छी थी और ये इतने ही ईमानदार थे तो आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसे वापस क्यों लिया.

दिल्ली सरकार ने एमसीडी कर्मियों की तनख्वाह के नहीं दिए पैसे :नड्डा ने वार्ड नंबर 64 के प्रत्याशी के लिए जनता से वोट देने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और अगर दिल्ली में नगर निगम में भी भारतीय जनता पार्टी जीतती है तो उनके कामों में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी. आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने एमसीडी कर्मचारियों की तनख्वाह के पैसे नहीं दिए. जिसकी वजह से काम नहीं हो सके. साथ ही उन्होंने सत्येंद्र जैन के जेल वीडियो मामले का भी जिक्र किया.

ये भी पढ़ें : -दिल्ली: सुभाष नगर में आप सांसद राघव चड्ढा को दिखाए गए काले झंडे

आप ने जेल को बना दिया मसाज पार्लर :उन्होंने कहा कि आप के नेताओं ने जेल को मसाज पार्लर बना दिया और जेल में भी आराम कर रहे हैं. जिसके सबूत सामने आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी को पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी बताते हुए नड्डा ने कहा कि जनता पार्टी का साथ दे और 4 दिसंबर को ईवीएम मशीन में कमल का बटन दबाए. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की इस अपील का जनता पर कितना असर पड़ता है यह तो आगामी 7 दिसंबर के चुनावी नतीजों में ही साफ हो पाएगा.

नगर निगम चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करने केशव पुरम पहुंचे जेपी नड्डा

ये भी पढ़ें : -मनोहर लाल खट्टर ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- यमुना को कर दिया दूषित

बुराड़ी में मनोज तिवारी व सुशील मोदी ने किया प्रचार :दिल्ली नगर निगम चुनाव में बुराड़ी वार्ड में भाजपा प्रत्याशी अनिल त्यागी की पदयात्रा भाजपा सांसद मनोज तिवारी व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी शामिल हुए. इस दौरान तिवारी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा ढाई सौ में से 165 सीट जीतने की स्थिति में है. दिल्ली सरकार का मंत्री बलात्कारियों से जेल में मालिश करवाता है, जनता चुनाव में उन्हें वोट नहीं करेगी. दिल्ली की जनता केवल विकास के लिए वोट करेगी और बुराड़ी सीट से बड़े अंतर से भाजपा प्रत्याशी अनिल त्यागी जीतेंगे.

बुराड़ी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अनिल त्यागी ने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के आतंकवादी चेहरे को पहचान चुकी है. दिल्ली की जनता भाजपा को वोट करेगी न कि ताहिर हुसैन को, ताहिर हुसैन की दिल्ली दंगों में सक्रिय भूमिका रही थी. दिल्ली में 4 दिसंबर रविवार को मतदान होंगे और 7 दिसम्बर को मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि दिल्ली में निगम की सत्ता पर कौन काबिज होगा.

नगर निगम चुनाव प्रचार
Last Updated : Nov 27, 2022, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details