नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. केशव नगर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यदि 2 परसेंट से 12 परसेंट कमीशन बढ़ाने वाली शराब नीति उतनी ही अच्छी थी और ये इतने ही ईमानदार थे तो आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसे वापस क्यों लिया.
दिल्ली सरकार ने एमसीडी कर्मियों की तनख्वाह के नहीं दिए पैसे :नड्डा ने वार्ड नंबर 64 के प्रत्याशी के लिए जनता से वोट देने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और अगर दिल्ली में नगर निगम में भी भारतीय जनता पार्टी जीतती है तो उनके कामों में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी. आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने एमसीडी कर्मचारियों की तनख्वाह के पैसे नहीं दिए. जिसकी वजह से काम नहीं हो सके. साथ ही उन्होंने सत्येंद्र जैन के जेल वीडियो मामले का भी जिक्र किया.
ये भी पढ़ें : -दिल्ली: सुभाष नगर में आप सांसद राघव चड्ढा को दिखाए गए काले झंडे
आप ने जेल को बना दिया मसाज पार्लर :उन्होंने कहा कि आप के नेताओं ने जेल को मसाज पार्लर बना दिया और जेल में भी आराम कर रहे हैं. जिसके सबूत सामने आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी को पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी बताते हुए नड्डा ने कहा कि जनता पार्टी का साथ दे और 4 दिसंबर को ईवीएम मशीन में कमल का बटन दबाए. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की इस अपील का जनता पर कितना असर पड़ता है यह तो आगामी 7 दिसंबर के चुनावी नतीजों में ही साफ हो पाएगा.