नई दिल्ली: दिल्ली में छठ के तैयारियों के बीच कालिंदीकुंज यमुना घाट को लेकर नेताओं की राजनीति दिखी. यहां पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा पहुंचे और उन्होंने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि (Politics over the foam of Yamuna) यमुना के झाग को खत्म करने के लिए नदी में जहरीला केमिकल डालने की तैयारी है, जिसकी शिकायत हमने दिल्ली पुलिस से की है. इसी मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली जल बोर्ड के डायरेक्टर संजय शर्मा से बातचीत की.
दिल्ली जल बोर्ड के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि यमुना में फॉग को कम करने के लिए एक रसायन का इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि बिल्कुल ही खतरनाक नहीं है और यह खाने के लिए भी इस्तेमाल होता है. उन्होंने कहा कि यह फैसला दिल्ली सरकार या सिर्फ दिल्ली जल बोर्ड का नहीं है. केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने छठ के मद्देनजर यमुना को साफ और स्वच्छ करने के लिए एक समिति बनाई है, जिसमें केंद्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तीनों सरकार के अधिकारी शामिल हैं और उसी समिति के द्वारा यहां पर झाग कम करने के लिए इस रसायन का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें:छठ पर्व पर घाटों की तैयारी को लेकर राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने की अहम बैठक