नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट माने जाने वाले जहांगीरपुरी इलाके को पिछले करीब 3 महीनों से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. और अब ये इलाके कंटेनमेंट जोन में नहीं आता. लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक यहां पर कुछ इलाकों में गलियां नहीं खोली गई. जिसकी वजह से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. लोगों को घर से किसी काम के लिए जाना होता है, तो दूसरी गलियों से निकलकर जाते हैं. जहां पर लोगों का आपस में लड़ाई-झगड़ा होने का डर भी रहता है.
सरकार से अपील
इस समस्या को देखते हुए गली के लोग सरकार से अपील कर रहे हैं कि अब दिल्ली में कोरोना की रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है. जहांगीरपुरी में भी कोरोना संक्रमण ज्यादातर ठीक हो चुका है. जल्द से जल्द सरकार लोगों की समस्या पर ध्यान दें और गलियों को खोल दें. ताकि आवागमन एक बार फिर से बहाल हो सके.