नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब बहुत कम समय बाकी है, ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों ने जनता का समर्थन हासिल करने के लिए जान झोंक दी है. दिल्ली की आदर्श नगर विधानसभा के चुनावी माहौल को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम जहांगीरपुरी के बस्ती इलाके में पहुंची.
जहांगीरपुरी की झुग्गी वालों ने बताई अपनी समस्याएं 'घरों में घुसता है नालियों का गंदा पानी'
जहांगीरपुरी जी ब्लॉक के स्लम एरिया के लोगों से जब ईटीवी भारत की टीम ने उनकी समस्याओं और नेताओं के वादों पर चर्चा की, तो इसी स्लम एरिया में पिछले 15 सालों से रह रही शशि का कहना था कि हर बार नेता वोट मांगने के लिए यहां पर आते हैं और कई बड़े-बड़े वादे करते हैं. लेकिन समस्याएं हैं सालों से जस की तस बनी हुई है, यहां साफ सफाई की सबसे बड़ी समस्या है, नालियों की सफाई नहीं होती, घरों में गंदा पानी चला जाता है, पीने का पानी गंदा आता है, छोटे-छोटे घर हैं, जिसके कारण काफी परेशानी होती है.
'नेताओं के वादे बरसाती मेंढक की तरह'
20 साल से इसी स्लम एरिया में रह रहीं असीमा का कहना था कि नेता यहां आते हैं तो कहते हैं, झुग्गी के बदले मकान देंगे. यहां विकास करेंगे यहां की काया पलट देंगे. इन वादों पर हम उस समय विश्वास कर लेते हैं, लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद हम ठगा सा महसूस करते हैं. हम यहां कई सालों से रह रहे हैं और कई समस्याएं यहां पर बनी हुई है जो वादे नेता करके जाते हैं उन्हें पूरा नहीं करते. नेताओं के वादे चुनावी मेंढक की तरह होते हैं जो मौसम निकल जाने के बाद गायब हो जाते हैं.
बुजुर्गों और विकलांगों को नहीं मिलती पेंशन की सुविधा
वहीं एक बुजुर्ग महिला का कहना था कि वो यहां पर शादी के बाद आई थी लेकिन अब तक जो समस्याएं हैं वो बढ़ी हैं, कम नहीं हुई हैं. जहांगीरपुरी के जी ब्लॉक के स्लम एरिया में जब ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बात की, तो लोगों की कई समस्याएं हमें देखने को मिली.
लोगों का कहना था कि ना तो हमारा राशन कार्ड, वोटर आईडी, कार्ड समय पर बनता है. ना हमें कोई भी सरकारी सुविधा का लाभ मिलता है. यहां तक कि बुजुर्गों और विकलांगों को ना पेंशन मिल रही है और ना ही कोई सुविधा.