नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन को अब दोबारा से 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिसके चलते लोगों को अब और भी ज्यादा दिनों तक अपने घरों में रहना पड़ेगा. साथ ही एहतियात बरते हुए लोग अब बाजार में बहुत ही जरूरी सामान खरीदने के लिए निकल सकेंगे. लोगों के मुंह पर मास्क होना चाहिए. जिससे महामारी से बचाव हो सके. जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक इलाके में दिल्ली सरकार की ओर से सैनिटाइजेशन कराया गया. इस दौरान इलाके के विधायक और दिल्ली सरकार की टीम मौजूद रही.
जहांगीरपूरी इलाके को किया सैनिटाइज
कोरोना महामारी के संक्रमण के लगातार बढ़ने की वजह से दिल्ली में कंटोनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर 45 कर दी गई है. जहांगीरपुरी सी-ब्लॉक और बी-ब्लॉक के इलाके को पहले ही कोरोना संक्रमण के पीड़ितों के मिलने की वजह से सील कर दिया गया था. जबकि सी-ब्लॉक को तो कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया. जिसके बाद आज स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार की टीम इलाके को सैनिटाइजेशन करने का काम कर रही है.