नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के खुले नाले पिछले कई सालों से लगातार हादसों को दावत दे रहे हैं. जहांगीरपुरी इलाके में देखा जाए तो ज्यादातर नाले पीडब्ल्यूडी विभाग के हैं और सभी खुले हुए हैं. इनके ऊपर ना तो स्लैब है और ना ही आस-पास कोई सुरक्षा चक्र है, जिससे हादसा होने से बचाया जा सके.
जहांगीरपुरी इलाके में पिछले कुछ महीने पहले दो बच्चों के नाले में गिरने से मौत हो गई थी और लगातार एक महीने में करीब तीन से चार बच्चों ने नाले में गिरने से अपनी जान गंवाई थी. उसके बावजूद दिल्ली सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया. यदि औपचारिकता पूरी की तो नाले के चारों तरफ बड़े-बड़े पत्थर रख दिए, उसके बावजूद भी हादसा हो सकता है.
धुंध में बढ़ सकते हैं हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बड़े-बड़े नाले इसी तरह सालों से हादसों को दावत दे रहे हैं. अब सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. धुंध पड़ेगी तो हादसे भी होंगे. दिल्ली सरकार इन लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है. यदि समय से नालों को ढक दिया जाए, तो हादसों को टाला जा सकता है, लेकिन कोई भी काम करने के लिए तैयार नहीं है.