दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'सांस लेना भी मुश्किल', जोहड़ की बुरी हालत को लेकर सुनिए लोगों का दर्द - दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी दिल्ली में कई जोहड़ों के नवीनीकरण नहीं हुआ. साल-दर-साल समय बीतने के बाद भी स्थिति जैसी कि तैसी ही है.

बदहाल जोहड़ की वजह से सांस लेना भी मुश्किल etv bharat

By

Published : Jul 31, 2019, 1:07 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के इब्राहिमपुर में लोगों ने बदहाल जोहड़ को पार्क बनाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि जोहड़ में इलाके का गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है.

t is also difficult to breathe due to bad johad

नहीं हुआ नवीनीकरण

सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी दिल्ली में कई जोहड़ों के नवीनीकरण नहीं हुआ. साल-दर-साल समय बीतने के बाद भी स्थिति जैसी कि तैसी ही है.

स्थानीय लोगों ने बताया की उन्होने बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा से इब्राहिमपुर के जोहड़ को पार्क बनाने की मांग की है ताकि बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं पार्क का आनंद उठा सकें.

उन्होने ये भी बताया कि जिनका घर जोहड़ के सामने हैं उन्हें दिनभर बदबू की परेशानी से गुजरना पड़ता है. लोग कूड़ा फेंक कर इसे डंपिंग केंद्र बना रहे हैं.

जोहड़ में इलाके का सारा गंदा पानी जमा होता है. जिससे वो दलदल का रूप ले लिया है. दीवार टूटे होने की वजह से कई बार गाय और दूसरे जानवर दलदल में फंस कर मर जाते हैं.

लोगों ने कई बार विधायक से जोहड़ को पार्क बनाने के लिए पत्राचार किया लेकिन अभी तक हालात नहीं बदले हैं. फिलहाल इस जोहड़ को पानी रिचार्ज सेंटर में तबदील करने की योजना बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details