नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला के बीच युवती को घसीटती कार मामले में पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी (Interrogation continues of 5 accused) है. पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी मनोज मित्तल भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है. आरोपियों ने बयान में कहा है कि कार के अंदर तेज म्यूजिक बजने की वजह से युवती के फंसे होने का पता नहीं चल सका. पांचों अपने एक जानकार की कार लेकर नए साल की रात दिल्ली की सड़कों पर निकले थे. पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.
मांगकर ले गए थे कार :
सुल्तानपुरी-कंझावला रोड पर हुए सड़क हादसे में कड़ी दर कड़ी खुलती जा रही है. नए-नए वीडियो और नई जानकारियां सामने आती जा रही हैं. पुलिस की पूछताछ में जानकारी मिली कि पांचों आरोपी जिस कार पर सवार थे और जिस कार से हादसा हुआ, वह बलेनो कार अवंतिका के रहने वाले एक व्यक्ति की थी. इस कार को ये लोग मांग कर ले गए थे. इसी बलेनो कार से स्कूटी की टक्कर हुई, जिसके बाद तकरीबन 13 किलोमीटर तक स्कूटी सवार लड़की गाड़ी में फंसी रही और उसको घसीटते हुए ये गाड़ी चलाते रहे. कंझावला थाना इलाके के ज्योयन्ति गांव के पास युवती का नग्न अवस्था में शव मिला. जिसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो यह गाड़ी सुल्तानपुरी इलाके में पाई गई.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: कंझावला हादसे में परिजनों ने मृतक युवती के साथ अनहोनी होने की जताई आशंका, कही ये बात