नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में लाल किले के पास मामूली सी बात पर स्कूटी सवार युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में सड़क से जा रहे तीन लोगों को गोली लगी है. सभी घायलों को इलाज के लिए LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश करते हुए फरार हमलावरों की तलाश कर रही है.
दिल्ली में एक बार फिर दो स्कूटी सवारों के बीच हुई छोटी सी टक्कर ने रोडरेज के रूप ले लिया. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने इलाके में जमकर अंधाधुंध फायरिंग की. पुलिस के मुताबिक अंगूरी बाग इलाके में सादिक नाम का शख्स हनुमान मंदिर के पास से जा रहा था, उसी दौरान दूसरी ओर से रहे दूसरे स्कूटी से सादिक की टक्कर हो गई. जिसकी वजह से दोनों पक्षों में जबरदस्त झगड़ा हुआ और दूसरे स्कूटी चालक ने अपने दोस्तों को घटनास्थल पर बुलाया. दोस्तों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान स्कूटी चालक सादिक तो बच गया लेकिन सड़क से जा रहे तीन लोगों को गोली लग गई. दो राहगीरों के पैर और एक कि कमर में गोली लगी है.