दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ीः मूलभूत सुविधाओं का अभाव झेल रहे इंदर एन्क्लेव के लोग - इंदर एन्क्लेव मूलभूत सुविधा अभाव

किराड़ी विधानसभा के इंदर एन्क्लेव G- ब्लॉक के लोग मूलभूत सुविधा पाने से भी वंचित हो रखे हैं. कॉलोनी में जगह-जगह गंदा पानी भरा हुआ है. चारों ओर गंदगी फैली हुई है. सड़कें भी अच्छी स्थिति में नहीं हैं.

inder enclave people in bad condition
किराड़ीः मूलभूत सुविधाओं का अभाव झेल रहे इंदर एन्क्लेव के लोग

By

Published : Apr 11, 2021, 8:33 PM IST

नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा के इंदर एन्क्लेव G- ब्लॉक में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोगों का जीना दूभर हो गया है. कॉलोनी में जगह-जगह गंदा पानी भरा हुआ है. चोरों ओर गंदगी फैली हुई है. सड़कें भी अच्छी स्थिति में नहीं हैं. दिल्ली सरकार के लगाए हुए ज्यादातर सीसीटीवी भी खराब है.

मूलभूत सुविधाओं का अभाव झेल रहे इंदर एन्क्लेव के लोग

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में कोरोना कहर: 24 घंटे में 10 हजार नए केस, 48 मौतें

स्थानीय निवासी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां एमसीडी का कोई भी कर्मचारी सफाई करने नहीं आता है. नालियां भरी रहती है, चारों तरफ गंदगी भरमार है. वहीं एक और निवासी कहते हैं कि पानी की सप्लाई भी नियमित रूप से नहीं आता अगर कभी आता भी है, तो बहुत गंदा पानी आता है जिसे पीकर लोग बीमार हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा: बहलोलपुर गांव में लगी भीषण आग, झुलसे हुए 2 बच्चे निकाले गए

एक और स्थानीय निवासी ने कहा कि टाटा पावर की ज्यादातर लाइटें खराब है. कस्टमर केयर पर फोन करते हैं, तो 72 घंटे में लाइटों को ठीक कर दिया जाएगा बताते हैं. कई-कई महीने हो जाते हैं, लेकिन लाइटें सही नहीं होती. पास खड़े एक और व्यक्ति ने कहा सड़कों पर अनगिनत गड्ढे हैं. सड़कों का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details