दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिमारपुर में 5 नाबालिगों ने चाकू गोदकर एक नाबालिग की ली जान, परिजनों ने इंसाफ के लिए किया रोड जाम - 5 नाबालिगों ने चाकू गोदकर एक नाबालिग की ली जान

5 minors took the life of minor by stabbing: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर में 5 नाबालिगों ने आपसी रंजिश में एक नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इलाके में नाबालिग ही हत्या का दो महीने के अंदर ये दूसरा मामला है. मामले को लेकर इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया.

5 नाबालिगों ने चाकू गोदकर एक नाबालिग की ली जान
5 नाबालिगों ने चाकू गोदकर एक नाबालिग की ली जान

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2023, 8:22 PM IST

5 नाबालिगों ने चाकू गोदकर एक नाबालिग की ली जान

नई दिल्ली:दिल्ली के उत्तरी जिले के तिमारपुर थाना इलाके में एक बार फिर नाबालिगों ने खूनी खेल खेला. इसमें एक नाबालिग की जान चली गई. नाबालिग का नाम मनीष उर्फ गोलू है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है.

घटना मंगलवार सुबह की है जब मृतक नाबालिग अपने घर से मॉर्निंग वॉक लिए जा रहा था तभी पांच नाबालिगों ने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी. मौत के बाद परिजनों ने तिमारपुर थाने पर हंगामा और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस में मामले पर संज्ञान लेते हुए परिवार को जल्द आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. साथ ही एक हत्या के आरोपी को पकड़ कर मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

15 वर्षीय नाबालिग मनीष उर्फ गोलू अपने घर से हर रोज मॉर्निंग वॉक के लिए निकलता था. उसके बाद वह जिम करने के लिए जाता था. मंगलवार सुबह भी वह अपने घर से जिम करने के लिए निकला, लेकिन वह अपने घर वापस नहीं आया. पीड़ित परिजनों के पास मनीष के घायल होने की खबर पहुंची. पीड़ित परिजन घायल मनीष के पास पहुंचे और उसको नजदीक के अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के भजनपुरा में मामूली बात को लेकर स्कूली छात्रों के बीच मारपीट, घायल छात्र की मौत

अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिवार संजय कॉलोनी का रहने वाला है और नाबालिग हत्यारोपी भी संजय कॉलोनी में ही रहते हैं. हत्या के बाद पीड़ित परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और तिमारपुर थाने का घेराव कर इलाके की मुख्य सड़क जामकर प्रदर्शन कर इंसाफ की मांग की.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह पुलिस को कॉल मिली थी. तिमारपुर थाना इलाके के लारेंस रॉड पर बने एक पार्क में कुछ नाबालिगों ने एक नाबालिग को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की. जब तक पीड़ित परिवार घायल नाबालिग को लेकर अस्पताल जा चुका था.

पुलिस ने बताया कि इस हत्या में करीब पांच नाबालिग बच्चे शामिल हैं. इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और बाकी अन्य आरोपी की तलाश जारी है. बता दें, करीब 2 महीने पहले भी दशहरे के दिन एक नाबालिग की कुछ नाबालिगों ने सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इसे लेकर पुलिस ने परिजनो को कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें :आपसी विवाद में दो दोस्तों ने तीसरे पर चलाई गोली, गोली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details