दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी सेक्टर 15 में आरडब्ल्यूए चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 15 में आरडब्ल्यूए का चुनाव 21 मई को होंगे. इसको लेकर प्रत्याशियों ने अपने प्रचार-प्रसार का दम भरना शुरू कर दिया है. विभिन्न पदों पर प्रत्याशी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों के बीच पहुंचकर अपने लिए जनसमर्थन की अपील कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 14, 2023, 6:41 PM IST

रोहिणी सेक्टर 15 में आरडब्ल्यूए चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 15 के एफ ब्लॉक में इन दिनों आरडब्ल्यूए के चुनाव चल रहे हैं. आरडब्ल्यूए के चुनाव को लेकर रविवार को चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी गई. जिसका नजारा रविवार को देखने को मिला. यहां चुनाव की तैयारियां जोर शोर से देखने को मिल रही हैं. इस चुनाव में हिस्सा ले रहे तमाम पदों के प्रत्याशी अब लोगों के बीच अपने चुनाव-प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं.

विभिन्न मुद्दों पर प्रत्याशी लोगों के बीच पहुंचकर अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं. प्रत्याशी क्षेत्र में साफ-सफाई, पार्कों के रख-रखाव, सुरक्षा, स्ट्रीट लाइट की समस्या, सीसीटीवी की समस्या, पार्किंग की समस्या सरीखे विभिन्न मुद्दों पर जनसमर्थन की अपील कर रहे हैं. प्रत्याशियों का कहना है कि जिन मुद्दों को लेकर वे लोगों के बीच पहुंच रहे हैं निश्चित ही जीत उनकी झोली में आएगी. दूसरी ओर स्थानीय निवासी भी प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-CISCE Result 2023: आईसीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक

गौरतलब है कि रोहिणी सेक्टर 15 के एफ ब्लॉक में आगामी 21 मई को आरडब्ल्यूए का आम चुनाव कराया जाएगा. इसको लेकर प्रत्याशियों ने रविवार को चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि आगामी 19 मई को यह चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसको ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दम भर रहे हैं, लेकिन जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा यह तो 21 मई के बाद ही साफ हो पाएगा.


यह भी पढ़ें-Degital OPD Counter: सफदरजंग हॉस्पिटल में डिजिटल ओपीडी काउंटर की हुई शुरुआत, मिलेगी लंबी लाइन से निजात

ABOUT THE AUTHOR

...view details