नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने 150 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. और इसके साथ ही शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है.
अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुआ शराब तस्कर
नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने 150 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. और इसके साथ ही शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है.
अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुआ शराब तस्कर
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर दिलबर और कॉन्स्टेबल नरेंद्र बवाना सेक्टर 5 में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को बाइक पर जाते हुए देखकर उसे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस से बचकर भागने की कोशिश करने लगा. इस पर पेट्रोलिंग टीम ने बाइक सवार का पीछा किया परंतु वह अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक छोड़कर फरार हो गया.
एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किया गया मामला
पेट्रोलिंग टीम ने बाइक की तलाशी ली तो 150 क्वार्टर देसी शराब बरामद की गई. जांच में पुलिस को पता लगा कि बाइक बवाना थाना इलाके से चुराई गई है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए शराब और बाइक को जब्त कर लिया है.