नई दिल्ली: देश की राजधानी में एक बार फिर महिला को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मामला बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी का है, जहां शादी के बाद एक महिला का पति सोशल मीडिया प्लेटफार्म उसकी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. महिला द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है. साथ ही यह भी बताया गया कि पीड़ित महिला दो बार आत्महत्या का भी प्रयास कर चुकी है, जिसे परिवारवालों ने बचाया.
दरअसल मामला बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी से सामने आया है. यहां मंगोलपुरी के यू ब्लॉक की रहने वाली एक महिला की 16 फरवरी 2021 को परिवार की रजामंदी से शादी हुई थी. शादी के कुछ महीने तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन बाद में पति ने पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इससे परेशान होकर महिला अपने माता पिता के घर आकर रहने लगी. बावजूद इसके पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर अपशब्दों का प्रयोग किया, जिससे उसका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया.