दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी: सड़क बनने से नीचे हुए मकान, घरों में पानी घुसने से लोग परेशान

दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के लोग अक्सर सुविधाओं के अभाव में रहते हैं. यहां की ब्रिज विहार कॉलोनी में सड़कों को ऊंचा कर दिया गया है. इस कारण लोगों के मकान नीचे हो गए है. ऐसा होने से घरों में अक्सर पानी घुस जाता है. ईटीवी भारत के जरिए लोगों की आपबीती सुनिए.

houses down due to road construction and water entering inside at brij vihar colony in kirari
मकान नीचे होने से पानी घरों के अंदर घुस रहा

By

Published : Aug 3, 2020, 8:34 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के लोग अक्सर सड़कों की बदहाल स्थिति से परेशान रहते हैं. यहां की ब्रिज विहार कॉलोनी में सड़कों को ऊंचा कर दिया गया, जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों के मकान नीचे हो गए. घरों के नीचे होने से पानी घुस जाता है. यहां तक की कई दिनों से सड़क पर पानी जमा हुआ रहता है. निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण पानी लोगों के घरों के अंदर आता है.

मकान नीचे होने से पानी घरों के अंदर घुस रहा

शिकायतों का नहीं हुआ हल

ये समस्या कुछ महीनों की नहीं है बल्कि सालों से लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार इस समस्या को लेकर पार्षद से लेकर विधायक तक को शिकायत की है, लेकिन किसी ने भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया. इतना ही नहीं लोग अब घरों में ही कैद हैं और वे घरों से बाहर निकलने में कतराते हैं.

चारों तरफ पानी-पानी

ईटीवी भारत ने कॉलोनी के लोगों से उनकी आपबीती जानी तो स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि मेरे सामने वाले प्लॉट में 12 फुट पानी जमा हो रखा है. मेरे साइड के प्लॉट में लगभग 10 फुट के आसपास तक पानी जमा है. अगर इसमें कोई बच्चा गिर जाता है तो बच नहीं सकता. चारों तरफ आपको पानी-पानी नजर आएगा. सभी के मकान 8 से 10 फुट नहीं कम से कम डेढ़ मंजिल के आसपास दब गए हैं.

वहीं इस दौरान स्थानीय निवासी वृद्ध महिला हसीना खातून बताती हैं कि घरों में हमेशा पानी भरा रहता है. हम लोग इतने बुजुर्ग हैं कि बार-बार इतनी मंजिले चढ़ना और उतरना नहीं हो पाता. इसलिए कई बार पड़ोसियों से पानी की मोटर मांग कर पानी निकालते हैं.

जब पानी की मोटर नहीं मिलती तो डब्बा और बाल्टी से भरकर पानी बाहर निकालते है. साथ ही पानी जमा होने के कारण बीमारियों का खतरा भी लोगों को अब सताने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details