नई दिल्ली:गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के 28 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी की है. सभी पुलिस अधिकारी दिल्ली में ही रहेंगे. सिर्फ इनके विभाग की अदलाबदली की गई है. आईपीएस अधिकारी शालिनी सिंह को स्पेशल सीपी ईओडब्ल्यू के साथ वेलफेयर का अतिरिक्त चार्ज, छाया शर्मा को ईओडब्ल्यू ईस्टर्न रेंज ज्वाइंट सीपी लगाया गया है.
अमरेंद्र कुमार सिंह को ज्वाइंट सीपी एनडीआर से ट्रांसपोर्ट रेंज, ऋषि पाल डायरेक्टर दिल्ली पुलिस एकेडमी से आर्म्ड पुलिस भेजा गया हैं. विजय पाल सिंह एडिशन सीपी ट्रैफिक से जॉइंट डायरेक्टर दिल्ली पुलिस एकेडमी, विक्रमजीत सिंह एडिशनल सीपी ईस्टर्न रेंज से नई दिल्ली रेंज भेजे गए हैं.
महेश चंद भारद्वाज एडिशनल सीपी आर्म्ड पुलिस से ट्रैफिक, शरत कुमार सिन्हा एडिशनल सीपी हेडक्वार्टर लगाया गया है. मंगेश कश्यप को डीसीपी सिक्योरिटी से राष्ट्रपति भवन, अमृता गुगुलोथ डीसीपी नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट से ईस्ट दिल्ली, प्रणव तायल डीसीपी रोहिणी से नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट, ए. के. लाल को डीसीपी राष्ट्रपति भवन से हेडक्वार्टर थर्ड, हरेंद्र कुमार सिंह हेडक्वार्टर थर्ड से आउटर डिस्ट्रिक्ट लगाया गया है.
डीसीपी कुमार ज्ञानेश को वेलफेयर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. रवि कुमार सिंह एडिशनल डीसीपी वन रोहिणी डिस्ट्रिक्ट से डीसीपी एयरपोर्ट, अंकित चौहान डीसीपी ट्रैफिक से एडिशनल डीसीपी साउथ डिस्टिक, बिस्मा काजी एडिशनल डीसीपी वन रोहिणी डिस्टिक से डीसीपी लाइसेंसिंग, अक्षत कौशल एडिशनल डीसीपी सेकंड सेंट्रल डिस्टिक से एडिशनल डीसीपी फर्स्ट वेस्ट डिस्ट्रिक्ट, आयेश रॉय डीसीपी सेक्रेटेरिएट से फर्स्ट चीफ सेक्रेटरी से ईओडब्ल्यू भेजे गए हैं.