दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

69वां एबीवीपी राष्ट्रीय सम्मेलन: केंद्रीय मंत्री अमित शाह दिल्ली में कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन - एबीवीपी की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ

ABVP national convention in Delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में 69वें एबीवीपी राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान एबीवीपी की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाते हुए देश भर से दस हजार छात्र सम्मेलन के लिए एकत्रित होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 12:34 PM IST

नई दिल्ली:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के 69वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. एबीवीपी के अमृत महोत्सव वर्ष में 69वां राष्ट्रीय सम्मेलन 7 से 10 दिसंबर तक होने वाला है. सम्मेलन दिल्ली के बुराड़ी के डीडीए ग्राउंड में 'इंद्रप्रस्थ नगर' नामक टेंट सिटी में आयोजित किया जाएगा. इस अनूठे सम्मेलन में भारत भर के विभिन्न राज्यों से 10 हजार से अधिक छात्र भाग लेंगे.

एबीवीपी की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाते हुए, 69वें राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे भारत से युवाओं की उपस्थिति देखी जाएगी. वे शिक्षा, पर्यावरण, खेल, कला और समसामयिक मामलों पर चर्चा में शामिल होंगे. 69वां राष्ट्रीय सम्मेलन महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें हजारों प्रतिभागियों को एबीवीपी के संस्थापक सदस्य दत्ताजी डिडोलकर के नाम पर एक प्रदर्शनी देखने को मिलेगी. प्रदर्शनी में छत्रपति शिवाजी महाराज और हिंदवी स्वराज्य, दिल्ली का वास्तविक इतिहास और स्वतंत्रता आंदोलन की गौरवशाली गाथा सहित आठ सम्मोहक विषयों पर शानदार चित्रों और मूर्तियों के माध्यम से मिनी भारत का प्रदर्शन किया जाएगा.

इस राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें 'इंद्रप्रस्थ नगर' की स्थापना और प्रमुख स्थानों पर एबीवीपी के राष्ट्रीय कल्याण का संदेश देने वाली विभिन्न वॉल पेंटिंग शामिल हैं. सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षा से लेकर राजनीति तक के विषयों पर छात्रों के नेतृत्व में व्यापक चर्चा के माध्यम से व्यावहारिक परिवर्तनों को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम में सुरक्षा की बात करें तो दिल्ली पुलिस, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और खुद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 1,500 से ज्यादा कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में ABVP के कार्यक्रम के दौरान बसाया जाएगा इन्द्रप्रस्थ शहर, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन

संगठन के पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि देश के जिन गुमनाम नायकों के नाम से लोग अनजान है, आज प्रदर्शनी के माध्यम से उन अनसुने नाम को भी जागृत करने की कोशिश की गई है, ताकि देश के ज्यादा से ज्यादा लोग उन वीर सपूतों की भी शौर्य गाथा को जाने जिन्होंने भारत के स्वर्णिम इतिहास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई. वहीं छात्रों ने प्रदर्शनी में लगाए गए ज्यादातर चित्रों को हाथों से बनाया है. 150 छात्रों ने हाथ से सुंदर व आकर्षक चित्रकारी कर अपने हुनर को भी दर्शाया है, जो देश के अलग-अलग कॉलेज के छात्र हैं.

यह भी पढ़ें-DUSU Election 2023: चुनाव में जीत मिलने पर एबीवीपी ने निकाला विजय मार्च, कहा- जल्द पूरे किए जाएंगे सारे वादे

Last Updated : Dec 8, 2023, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details