नई दिल्ली : दिल्ली के सिविल लाइन स्थित चंदगीराम अखाड़े पर दिल्ली होमगार्ड के जवानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. होमगार्ड के जवानों का कहना है कि 31 मार्च को उन्हें नौकरी से रिलीव कर दिया जाएगा, जिसकी वजह से नौकरी जाने का खतरा बना हुआ है. सभी जवान नौकरी को एक्सटेंड करने की मांग को लेकर चंदगी राम अखाड़ा के पास प्रदर्शन कर अपनी आवाज को सरकार के कानों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में बड़ी संख्या में अपनी मांगों को लेकर दिल्ली होमगार्ड के जवान पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शन में उनके साथ दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों के लोग भी शामिल हुए. सिविल लाइन थाना पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया. इसके बाद सभी ने बीच सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
होमगार्ड के जवानों का कहना है कि दिल्ली में करीब 7000 होमगार्ड के जवान हैं, जिन्हें करीब साढ़े आठ सौ रुपये दैनिक भत्ता मिलता है. साथ ही जितने दिन ड्यूटी करते हैं उतना पैसा मिलता है. अब हमारी नौकरी जाने का खतरा बना हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि 31 मार्च के बाद नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जरूरत पड़ती है तो पुराने जवानों को भी एक्सटेंड किया जाएगा. यदि भर्ती में विलंब होता है, तो होमगार्ड के जवान ऐसे ही नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होने तक अपनी ड्यूटी करते रहेंगे.