दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में प्याज-टमाटर ने उड़ाए होश! सुनिए ग्राहकों का दर्द उन्हीं की जुबानी - onion tomato rates

प्याज टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. आम जनता की सरकार से गुहार है कि जल्द से जल्द इस ओर कदम उठाए जाएं, ताकि लोगों की जेब पर इसका असर कम हो.

प्याज-टमाटर रेट

By

Published : Oct 11, 2019, 7:42 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में प्याज लोगों को रुला रहा है. वहीं टमाटर ने लोगों के होश उड़ा रखे हैं. लोगों के घरों तक पहुंचते-पहुंचते प्याज टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं.

नहीं कम हो रहा प्याज-टमाटर का रोना

मंडी के अंदर प्याज 30 से 40 रुपये तक पहुंच गया है. जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है.

ये है रेट

हुआ ये कि प्याज का पुराना स्टॉक खत्म हुआ और नई फसल पूरी तरह आई नहीं. यही वजह है कि प्याज आजादपुर मंडी में थोक भाव में 30 से 40 रुपये किलो बिक रहा है. तो आम खुदरा बाजार में ये रेट 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है.

बर्बाद हुई नई फसल

कई जगह भारी बारिश होने के कारण प्याज की नई फसल बर्बाद हो गई. यही वजह है कि प्याज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालात ये हैं कि लोगों ने प्याज खरीदना कम कर दिया है. ईटीवी भारत ने गृहणियों से बात की. उनका कहना था कि बहुत कम मात्रा में प्याज-टमाटर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

टमाटर ने प्याज को दी मात !

टमाटर तो प्याज से भी आगे निकल चुका है. मंडी में टमाटर 50 से 55 रुपये किलो बिक रहा है. यही टमाटर लोगों के किचन तक पहुंचते-पहुंचते 70 से 80 तक का हो जाता है. जानकारों की मानें तो टमाटर की फसल पीछे से ही कम आ रही है. बारिश के कारण टमाटर की फसल भी काफी खराब हुई, जिसकी वजह से दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

'बढ़ते दामों से बचाए सरकार'

प्याज-टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों से लोग परेशान हैं. सरकार से मांग है कि दाम कंट्रोल किए जाएं ताकि प्याज-टमाटर को दोबारा रसोई का हिस्सा बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details