दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली जल बोर्ड के ठेकेदारों के बकाये का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, वित्त सचिव से जवाब तलब - दिल्ली हाईकोर्ट

Issue of dues of contractors of Delhi Jal Board: दिल्ली जल बोर्ड के ठेकेदारों के बकाया का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. शुक्रवार को मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने वित्त सचिव को जवाब तलब किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 1, 2023, 10:50 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड के ठेकेदारों का बकाया देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार के वित्त सचिव आशीष वर्मा को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी. सुनवाई के दौरान ठेकेदारों की ओर से मांग की गई कि उनके बकाये का भुगतान तुरंत कराया जाए. इस पर ठेकेदारों की ओर से कहा गया कि उनका फरवरी से बकाये का भुगतान नहीं किया गया है.

इसके पहले दिल्ली जल बोर्ड कांट्रैक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर कहा था कि उनके बकाये का भुगतान किया जाए और अगर भुगतान नहीं किया जाता है तो कर्मचारी वर्तमान में जारी सभी काम बंद कर देंगे. इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा था कि वित्त विभाग की ओर से दिल्ली जल बोर्ड की राशि रोके जाने के कारण दिल्ली जल संकट का सामना कर रहा है. आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से हस्तक्षेप की मांग की थी.

यह भी पढ़ेंः रामलीला मैदान में 18 दिसंबर को मुस्लिम महापंचायत करने की मिली अनुमति, जानें कोर्ट में क्या हुआ

आतिशी के मुताबिक, दिल्ली जल बोर्ड का 910 करोड़ रुपये बकाया है, जो वित्त विभाग जारी नहीं कर रहा है. 15 नवंबर को इस मामले के हल के लिए आतिशी ने बैठक बुलाई थी लेकिन वित्त सचिव आशीष चंद्र वर्मा शामिल नहीं हुए. इसके बाद आतिशी ने आशीष चंद्र वर्मा को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की थी.

यह भी पढ़ेंः निचली अदालतों में जगह और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी, दिल्ली सरकार सहयोग नहीं कर रहीः हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details