नई दिल्ली: अलीपुर इलाके के रमजानपुर में विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया गया. इसका आयोजन राजेश अखाड़ा और गांव रमजानपुर के सहयोग से किया गया. कई राज्यों से पहलवानों ने इस दंगल में भाग लिया. फाइनल में हरियाणा केसरी अमित पहलवान और दिल्ली केसरी विजय पहलवान ने एक दूसरे से दंगल किया.
दंगल में आमने-सामने आए हरियाणा-दिल्ली, हरियाणा केसरी अमित पहलवान ने जीता फाइनल - विजय पहलवान दिल्ली केसरी
रमजानपुर गांव में विशाल दंगल का आयोजन किया गया. जिसमें फाइनल में हरियाणा केसरी अमित पहलवान ने दिल्ली केसरी विजय पहलवान को हराकर दंगल जीत लिया.
![दंगल में आमने-सामने आए हरियाणा-दिल्ली, हरियाणा केसरी अमित पहलवान ने जीता फाइनल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4902785-thumbnail-3x2-dangal.jpg)
दिल्ली केसरी दंगल
दंगल में आमने-सामने आए हरियाणा-दिल्ली
आमने-सामने आए हरियाणा और दिल्ली केसरी
हरियाणा और दिल्ली केसरी की जबरदस्त टक्कर हुई. जिसका सभी ने आनंद लिया और दोनों पहलवानों की सराहना की. इस दंगल को हरियाणा केसरी अमित पहलवान ने जीत लिया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन चेयरमैन और निगम पार्षद सुनीत चौहान के साथ ही अमित पहलवान इस दंगल में मुख्य अतिथि थे.
कार्यक्रम प्रदीप पहलवान ताजपुर के सौजन्य से करवाया गया जो एशियन गेम चैंपियन हैं. साथ में हरपाल पहलवान मास्टर राजवीर कोच के रूप में मौजूद थे.