दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कीर्तन दरबार में मत्था टेकने पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर दिल्ली के पीतमपुरा में महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया था. मनोहर लाल खट्टर ने यहां मत्था टेकने के बाद कीर्तन दरबार में भाग लिया.

550वां प्रकाश पर्व, सीएम खट्टर
सीएम मनोहर लाल खट्टर

By

Published : Nov 30, 2019, 10:58 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पीतमपुरा में आयोजित महान कीर्तन दरबार में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे. मनोहर लाल खट्टर ने यहां मत्था टेकने के बाद कीर्तन दरबार में भाग लिया.

कीर्तन दरबार में पहुंचे हरियाणा सीएम

शुक्रवार को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर दिल्ली के पीतमपुरा में महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया था. ये आयोजन पीतमपुरा के पीयू ब्लॉक रामलीला मैदान में किया गया था.

हरियाणा के सीएम कीर्तन दरबार में पहुंचे
इस कीर्तन दरबार में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कई पदाधिकारी पहुंचे. साथ ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौके पर पहुंचे. जिनका सभी गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया गया. कार्यक्रम का आयोजन शालीमार बाग विधानसभा की सभी गुरुद्वारा कमेटी और यहां दूसरी सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर किया था. कीर्तन दरबार के बाद में अरदास और समाप्ति का कार्यक्रम था.

'कीर्तन दरबार में मत्था टेकने जरूर जाते हैं'
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी के सभी कार्यक्रमों में वे पहुंचते हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली जहां भी उन्हें निमंत्रण मिलता है. वे कीर्तन दरबार में मत्था टेकने जरूर पहुंचते हैं. कीर्तन के साथ ही यहां गुरुजी का लंगर भी साथ ही साथ चलता रहा. कुल मिलाकर महान कीर्तन दरबार बेहतरीन ही सराहनीय रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details