नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े धार्मिक स्थल अनलॉक 1.0 के तहत 8 जून से खोल दिए जाएंगे. मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों में 8 जून के बाद रौनक बढ़ जाएगी.
गुरुद्वारा गुरू सिंह सभा में जारी सैनिटाइजेशन का काम इन धार्मिक स्थलों को खोलने से पहले इन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 में स्थित गुरुद्वारा गुरू सिंह सभा में सैनिटाइजेशन का छिड़काव कराया गया.
गुरुद्वारे में की गई फॉगिंग कोरोना वायरस के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से पूरे गुरुद्वारा परिसर में सैनिटाइजेशन किया गया. इस दौरान पूरे परिसर में केमिकल से युक्त फॉगिंग भी की गई. इस बाबत बात करते हुए गुरुद्वारा गुरू सिंह सभा से जुड़े सदस्यों ने बताया कि यह सब कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि जिस तरह से आगे सभी धार्मिक स्थलों को खोले जाने की बात चल रही है, तो उसी को लेकर ये तमाम सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. ताकि भक्तों के आने से पहले गुरूद्वारे को कोरोना मुक्त किया जा सके, उसके बाद भक्तजन प्रवेश करें.
देखा जाए तो हर तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइजेशन का काम लगातार किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 स्थित गुरुद्वारा गुरू सिंह सभा में सैनिटाइजेशन का काम करवाया गया.