दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गुलाबी बाग पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 51 पेटी अवैध शराब बरामद - गुलाबी बाग पुलिस शराब तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली की गुलाबी बाग पुलिस ने एक कुख्यात महिला तस्कर के बेटे को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा से अवैध शराब लाकर दिल्ली में तस्करी करता था. पुलिस ने इसके पास से 51 पेटी अवैध शराब बरामद की है.

Gulab Bagh police arrested liquor smuggler
गुलाबी बाग पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2021, 6:44 PM IST

नई दिल्ली: गुलाबी बाग पुलिस ने एक कुख्यात महिला तस्कर के बेटे को शराब तस्करी में पकड़ा है. जिसके पास से 51 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. पुलिस को कई दिन से स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिल रही थी कि गुलाबी बाग एरिया की एक घोषित BC महिला अवैध शराब का कारोबार गली नंबर 6 अंधा मुगल में करती है. अंधा मुगल जगह प्रताप नगर के अंतर्गत आती है और यहां के लोग उस महिला के इस शराब के कारोबार से काफी परेशान थे.

गुलाबी बाग पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

2550 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

उत्तरी जिले के DCP एन्टो अल्फोन्स ने बताया कि 18 मार्च को पुलिस ने एक टीम का गठन किया और उस टीम के द्वारा अचानक से गली नंबर 6 में चेकिंग और छापेमारी शुरू की गई. उसी दौरान एक मकान के अंदर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां बरामद हुईं. 51 बेटियों में 2550 क्वार्टर अवैध शराब के थे. जिस शराब पर साफ लिखा हुआ था कि यह शराब केवल हरियाणा में ही बेची जा सकती है. सिंघु बॉर्डर के पास से यह शराब दिल्ली में यह शख्स लेकर आता था.

ये भी पढ़ें:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी 'आप', गांवों में चलाया सदस्यता अभियान

आपराधिक वारदातों में रहा है शामिल
छानबीन में पुलिस को पता चला कि 40 साल का विजय पहले चोरी की चार वारदातों और दूसरे आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details