नई दिल्ली:दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में एक दुल्हन इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. बारातियों के स्वागत के लिए लगा टेंट, लजीज खाने का स्टॉल और मिठाइयां धरी की धरी रह गईं. उस पर तुर्रा यह कि जब परिजन दूल्हा पक्ष के घर बात करने पहुंचे तो उन्हें वहां पर बंधक बना लिया गया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
दरअसल, दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके के बलवीर विहार में गुरुवार देर रात बारातियों के स्वागत के लिए टेंट लगा था. खाना और मिठाइयां भी बनवाई गई थी, लेकिन बारात ही नहीं आई. लड़की के परिजनों ने जब दूल्हा पक्ष से बात करने का प्रयास किया तो लड़के ने शादी के दिन शादी करने से मना कर दिया और वो भी तब जब दुल्हन के परिजनों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी.