दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

The groom betrayed: दुल्हन करती रही इंतजार, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, मामला दर्ज - बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा

दिल्ली के अमन विहार इलाके में एक दुल्हन सज धज कर इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा बारात लेकर ही नहीं पहुंचा. दूल्हे को इस बात की नाराजगी थी कि उसे दहेज कम मिला है. अब पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है.

Groom Refuses to Marry on Wedding Day
Groom Refuses to Marry on Wedding Day

By

Published : Feb 24, 2023, 2:15 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 3:22 PM IST

दुल्हन करती रही इंतजार, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा.

नई दिल्ली:दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में एक दुल्हन इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. बारातियों के स्वागत के लिए लगा टेंट, लजीज खाने का स्टॉल और मिठाइयां धरी की धरी रह गईं. उस पर तुर्रा यह कि जब परिजन दूल्हा पक्ष के घर बात करने पहुंचे तो उन्हें वहां पर बंधक बना लिया गया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

दरअसल, दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके के बलवीर विहार में गुरुवार देर रात बारातियों के स्वागत के लिए टेंट लगा था. खाना और मिठाइयां भी बनवाई गई थी, लेकिन बारात ही नहीं आई. लड़की के परिजनों ने जब दूल्हा पक्ष से बात करने का प्रयास किया तो लड़के ने शादी के दिन शादी करने से मना कर दिया और वो भी तब जब दुल्हन के परिजनों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी.

लड़की के परिजनों ने बताया कि जब लड़की के परिजन लड़के के घर बात करने पहुंचे तो वहां उन्हें बंधक बना लिया गया. बताया जा रहा है कि लड़का लैब में काम करता है. उसका नाम दीपक गोस्वामी है, जो 28 साल का है. बता दें, बारात विकास नगर यादव एनक्लेव से किराड़ी के बलबीर विहार में आनी थी. पीड़ित परिवार ने जब पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई. लड़की के परिजन मामले को दहेज से जोड़कर देख रहे हैं. फिलहाल परिवार अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहा है.

ये भी पढ़ें: Women Died in Society: सहेली से मिलने गाजियाबाद आई महिला की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Last Updated : Feb 24, 2023, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details