नई दिल्लीः किराड़ी के अगर नगर इलाके में मदर्स डे पर ईटीवी भारत एक ऐसी बच्ची से मिलवाने जा रहा है, जिसको उसके माता-पिता ने त्यागा दिया था. बच्ची को नानी ने पाल-पोस कर बड़ा किया और आज बच्ची 9वीं कक्षा में पढ़ रही है, जिसका सपना टीचर बनने का है.
नानी देवेंद्री देवी ने बताया कि बच्ची 10 महीने की थी, तभी इसके माता-पिता ने त्याग दिया. फिर मैंने बच्ची को गोद लेकर अपनी सारी ममता इस पर न्योछावर कर दी और आज बच्ची 14 साल की हो गई है. उन्होंने कहा कि बच्ची आज मुझमें ही अपने माता-पिता को देखती है.