दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगोलपुरी में निकाली गई हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा - Purnima date of Chaitra month

देश भर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में हिंदू धर्म से जुड़े लोगों में एक अलग हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है. दिल्ली के मंगोलपुरी में बड़ी संख्या में हिंदू धर्म के अनुयायियों ने हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा मंगोलपुरी स्थित के और एल ब्लॉक से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से गुजरी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हुईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 6, 2023, 4:56 PM IST

सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगोलपुरी में निकाली गई हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा

नई दिल्ली: हनुमान जयंती पर दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में हिंदू धर्म के अनुयायियों ने हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा मंगोलपुरी के विभिन्न चौक चौराहों से होती हुई गुजरी. शोभा यात्रा के दौरान भक्तों में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला, वहीं इस मौके पर दिल्ली पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली.

देश भर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में हिंदू धर्म से जुड़े लोगों में एक अलग हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है. दिल्ली के मंगोलपुरी में बड़ी संख्या में हिंदू धर्म के अनुयायियों ने हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा मंगोलपुरी स्थित के और एल ब्लॉक से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से गुजरी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हुईं. पूरा इलाका जय श्री राम के नारे से गुंजयमान हो उठा. शोभा यात्रा का मंगोलपुरी के अलग-अलग चौक चौराहों पर हनुमान भक्तों ने स्वागत किया. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती देखने को मिली.

यह भी पढ़ें-Hanuman Jayanti 2023: घर बैठे करें कनॉट पैलेस संकट मोचन के दर्शन, देखें आरती

गौरतलब है कि हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मार्च-अप्रैल के महीने में ज़ोर-शोर और उल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि हिंदू धर्म में हनुमान चालीसा का पाठ करने से भक्तों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है. इस मौके पर विभिन्न हिंदू संगठनों की तरफ से शोभा यात्रा निकाली जाती है. युवा पीढ़ी को अध्यात्म से जोड़ना और सनातन धर्म के बारे में जागरूक करना इस शोभा यात्रा का मुख्य मकसद होता है. इस मौके पर युवाओं ने भी कहा कि इस तरह के आयोजन बेहद जरूरी हैं. हनुमान चालीसा का पाठ करने से भक्तों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है.

यह भी पढ़ें-Hanuman Janmotsav 2023: छतरपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर 1100 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details