दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'जब तक हमारी मांग मानी नहीं जाती तब तक दिल्ली की सीमाओं पर डटे रहेंगे'

दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस दौरान अब तक 20 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. लेकिन किसानों का कहना है कि जब तक सरकार कोई समाधान नहीं निकालती तब तक किसान दिल्ली के बॉर्डर से नहीं हटेगा.

government should solve farmers issue as soon as possible says farmers union
दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी

By

Published : Dec 16, 2020, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के सभी बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार एमएसपी, बिजली के बिल और पराली को लेकर कोई समाधान निकालें. साथ ही आंदोलनकारी किसानों ने कहा कि किसान अपने हक के लिए सुप्रीम कोर्ट भी नहीं जाएंगे, क्योंकि वह लोग काम करने में विश्वास रखते हैं ना कि कोर्ट जाने में. बता दें कि पंजाब की एक अज्ञात संस्था सुप्रीम कोर्ट गई है, लेकिन किसानों का कहना है कि उसे कोई नहीं जानता और उसका कोई अस्तित्व भी नहीं है.

दिल्ली के बॉर्डर से जल्द नही हटेंगे किसान

बुराड़ी ग्राउंड में बैठे आंदोलनकारी किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने किसानों के ऊपर काले कानून कृषि बिल के नाम पर थोप दिए, जिससे किसान परेशान हैं. किसानों को पराली और बिजली के मोटे बिलों को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के आसपास के सभी बॉर्डर पर किसान हजारों की संख्या में बैठे हुए हैं. जिसको लेकर किसानों का कहना है कि वह यहां से जल्दी हटने वाले नहीं है. भारत सरकार को किसानों को लेकर कोई ना कोई समाधान जल्द और जरूरी निकालना होगा ताकि किसानों को कृषि कानून से राहत मिले.


ये भी पढ़ें:-सिंघु बॉर्डर: कड़कड़ाती ठंड में आग के सहारे रात काटने को मजबूर बुजुर्ग किसान

'सरकार और किसानों के बीच कोई समाधान नहीं हुआ'

किसी संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में किसान बिल को लेकर याचिका दायर की हुई है जिस पर आज सुनवाई होनी है. इस मामले पर किसानों का कहना है कि कोई भी किसान सुप्रीम कोर्ट के ऊपर आस लगाए नहीं बैठा है. वह केवल अपना काम कर रहा है और सरकार को जल्द से जल्द किसानों के समाधान के लिए काम करना चाहिए. दिल्ली के बॉर्डर सहित बुराड़ी ग्राउंड में किसानों को आज आंदोलन के लिए धरने पर बैठे हुए 21 दिन हो गए हैं और अभी तक कृषि बिल को लेकर सरकार और किसानों के बीच कोई समाधान भी नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details