नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते गरीब और मजदूरों पर काफी संकट पैदा हो गया है. इसी बीच ऐसे लोगों की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है. इसी बीच बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर और जहांगीरपुरी इलाके में सरकार और संस्था के जरिये हजारो लोगों को रोज खाना खिलाया जा रहा है. दिल्ली में लॉकडाउन दोबारा से बढ़ाया गया जिसके बाद सरकार और निजी संस्थाएं सभी मिलकर लोगों के लिए खाने की व्यवस्था कर रही है.
बुराड़ी में जरूरतमंदों के लिए आगे आई संस्था लोगों को हो रही स्क्रीनिंग
निजी संस्थाएं लोगों की स्क्रीनिंग भी कर रही है और जिन्हें बुखार जैसी शिकायत है, उन्हें नजदीकी अस्पताल में भी जाने की सलाह दे रही है. ताकि कोरोना जैसी घातक महामारी से बचा जा सके. साथ ही इलाके में सैनिटाइजेशन भी करवा रही है जिससे लोगों पर कोरोना महामारी का असर कम हो.
'माता सीता ने लक्ष्मण रेखा पार की तो रावण ने किया हरण'
संस्था के पदाधिकारी नरेश धवन लोगों से अपील कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा समय लोग अपने घरों में व्यतीत करें, ताकि कोरोना महामारी की चपेट में आने से बचा जा सके. रामायण का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि लक्ष्मण ने माता सीता के लिए जंगल मे हिरण पकड़ने जाने से पहले लक्ष्मण रेखा खींची थी और सीता माता ने उसे पार किया तो रावण ने उनका हरण कर लिया. ठीक इसी तरह अगर कोई भी व्यक्ति सरकार की खिंची लक्ष्मण रेखा को पार करेगा तो उसे उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
ज्यादा से ज्यादा समय घरों में रहे
जरूरत है कि लोग ज्यादा से ज्यादा समय घरों में व्यतीत करें. परिवार के साथ रहें स्वस्थ रहें, तभी कोरोना महामारी को मात दी जा सकती है. सरकार उन लोगों के लिए खाने की व्यवस्था कर रही है, जिनका नुकसान लॉकडाउन में सबसे ज्यादा हुआ हैं.