नई दिल्ली:रक्षाबंधन से पहले लोग सोने-चांदी की राखियों की खरीददारी करते थे. लेकिन इस साल सोने-चांदी के ऊचांई छूते दामों से खरीददारी में कमी आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 27 जुलाई को 27 जुलाई को सोने का भाव 53800 पहुंच गया था.
किराड़ी के सोनी ज्वेलर्स की दुकान चलाने वाले जितेंद्र सोनी बताते हैं कि रक्षाबंधन के समय लोग चांदी की राखी खरीददारी करते थे. लेकिन अभी तक सुनारों की दुकान से एक भी राखी नहीं खरीदी गई.
मुसीबत की घड़ी में सोना चमका
उनका कहना है कि मुसीबत की घड़ी में हमेशा सोने ने अपनी चमक दिखाई है सोना हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में खूब चमका है. किराड़ी विधानसभा के सुनार जितेंद्र सोनी बताते हैं मुसीबत की घड़ी में हमेशा सोने ने अपनी चमक दिखाई है सोना हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में खूब चमका है. बता दें कि 1979 में कई युद्ध हुए और उस साल सोना करीब 120% उच्च रहा था, अभी हाल ही में 2014 में सीरिया पर अमेरिका का खतरा मंडरा रहा था. तो भी सोने ने अपनी चमक दिखाई थी. हालांकि, बाद में ये अपने पुराने स्तर पर पहुंच गया था. जब ईरान से अमेरिका का तनाव बढ़ा या फिर जब चीन अमेरिका के बीच ट्रेड बार की स्थिति बनी तब भी सोने ने अपनी चमक दिखाई और सोने की कीमतें फिर बड़ी थी.