दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेक्टम में छिपाकर शारजाह से लाया 27 लाख का गोल्ड पेस्ट, आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

चेन्नई के अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 648 ग्राम सोना बरामद (Gold Recovered At Chennai's Anna International Airport) किया गया है. दिल्ली मुख्यालय कस्टम प्रवक्ता की दी गई जानकारी के अनुसार, शारजाह से एयर अरेबिया फ्लाइट से इसे तस्करी कर चेन्नई एयरपोर्ट लाया गया था. कस्टम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Gold paste of 27 lakhs brought from Sharjah by hiding in the rectum
गोल्ड पेस्ट

By

Published : Jul 14, 2021, 8:41 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन कस्टम की टीम ने चेन्नई के अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 648 ग्राम गोल्ड बरामद किया है. इसे तस्करी कर शारजाह से एक व्यक्ति रेक्टम में छिपाकर चेन्नई तक लाया था. लेकिन कस्टम की टीम ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और गोल्ड पेस्ट बरामद कर लिया है.

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता की बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, चेन्नई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों को शारजाह से एयर अरेबिया फ्लाइट नंबर G9-471 से गोल्ड तस्करी कर चेन्नई एयरपोर्ट लाने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम ने एक संदिग्ध को एग्जिट प्वाइंट के पास रोका.

ये भी पढ़ें-चेन्नई कस्टम ने जब्त किया सवा किलो सोना, आरोपी गिरफ्तार

तालाशी में आरोपी के रेक्टम से 648 ग्राम गोल्ड पेस्ट के 4 छोटे बंडल बरामद किए गए. जिसे एक्सट्रेक्ट करने पर 550 ग्राम शुद्ध सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 27 लाख 18 हजार रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-चेन्नई कस्टम ने जब्त किए साढ़े 29 लाख से ज्यादा का सोना, दो यात्री गिरफ्तार

Custom ने कार्रवाई करते हुए सोने को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान अरियालुर, तमिलनाडू के पजहानिसामी मुरुगेसन के रूप में हुई है. Custom ने सोना जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 4.16 करोड़ का सोना, 9 गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details