नई दिल्ली: दिल्ली में स्कूल में आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली 12वीं की छात्रा की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद पुलिस छात्रा का शव सब्जी मंडी मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर परिवार के हवाले कर दिया. पुलिस ने कहा कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जांच में छात्रा के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या, हादसा और हत्या समेत तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. साथ ही मृत छात्रा की सहेलियों व टीचर से बातचीत कर पड़ताल की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक हुई जांच के बाद हालात छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की तरफ इशारा कर रहे हैं. वहीं, परिजन अभी सदमे में हैं और बयान देने की हालत में नहीं है. उनसे बातचीत के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा. छात्रा के डिप्रेशन में होने की बात भी सामने आई है. 16 वर्षीय छात्रा अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस इलाके में रहती थी और उसके परिवार में माता-पिता व एक भाई हैं. यह भी सामने आया कि छात्रा के पिता सिविल लाइंस इलाके में ही एक दुकान पर काम करते हैं.