दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्कूल में आत्महत्या करने वाली छात्रा की इलाज के दौरान मौत, कई सवालों के जवाब मिलना बाकी - सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर

Girl student died during treatment: राजधानी दिल्ली के स्कूल में आत्महत्या का प्रयास करने वाली छात्रा की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस अब मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Girl student died during treatment
Girl student died during treatment

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2023, 10:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में स्कूल में आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली 12वीं की छात्रा की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद पुलिस छात्रा का शव सब्जी मंडी मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर परिवार के हवाले कर दिया. पुलिस ने कहा कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जांच में छात्रा के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या, हादसा और हत्या समेत तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. साथ ही मृत छात्रा की सहेलियों व टीचर से बातचीत कर पड़ताल की जा रही है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक हुई जांच के बाद हालात छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की तरफ इशारा कर रहे हैं. वहीं, परिजन अभी सदमे में हैं और बयान देने की हालत में नहीं है. उनसे बातचीत के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा. छात्रा के डिप्रेशन में होने की बात भी सामने आई है. 16 वर्षीय छात्रा अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस इलाके में रहती थी और उसके परिवार में माता-पिता व एक भाई हैं. यह भी सामने आया कि छात्रा के पिता सिविल लाइंस इलाके में ही एक दुकान पर काम करते हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में 12वीं की छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

गौरतलब है कि घटना के बाद छात्रा को सिविल लाइंस स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि पूरी छानबीन ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कई सवालों से पर्दा उठ पाएगा.

यह भी पढ़ें-लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामले; साइकोलॉजिस्ट ने कहा, खुद को खत्म करना नहीं है समस्या का समाधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details