दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिविल सर्विस की तैयारी कर रही युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - civil service

दिल्ली में 24 साल की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बुराड़ी में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत etv bharat

By

Published : Sep 23, 2019, 6:10 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वसंत नगर में स्थित चंदन विहार की गली नंबर तीन के एक घर में 24 साल की दीपिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक मूल रूप से झारखंड की रहने वाली थी. जो 2 महीने से इस मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी. मृतक सिविल सर्विस की तैयारी करती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बुराड़ी में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ये है पूरा मामला
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में आज सुबह उस वक्त सनसनी मच गई, जब चंदन विहार के गली नंबर 3 में 24 साल की लड़की का शव संदिग्ध हालात में मिला. दीपिका नाम की युवती यहां पिछले 2 महीने से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी. आज सुबह अचानक जब दीपिका की सहेली उससे मिलने गई तो कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला.

अंदर झांक कर देखा तो दीपिका बेसुध हालत में अपने स्तर पर पड़ी थी. आनन-फानन में जानकारी पुलिस को दी गई और जब बुराड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा खोला तो वहां मौजूद सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details